Maharajganj

निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने लापरवाह अधिकारियों पर कसा शिकंजा, कई को कारण बताओ नोटिस जारी

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कार्यदायी संस्थाओं की निर्माण परियोजनाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बड़े प्रोजेक्ट्स में ढिलाई और लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए कई अधिकारियों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने 05 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए नोडल अधिकारी नामित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगवाए जाएं ताकि शीघ्र ही आईसीसीसी से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके। साथ ही, सभी निर्माण कार्यों का थर्ड पार्टी निरीक्षण कराने और स्लैब कास्टिंग का कार्य केवल सहायक अभियंता अथवा उससे उच्च अधिकारी की देखरेख में कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहने पर यूपीपीसीएल गोरखपुर के परियोजना प्रबंधक, यूपीसीएलडीएफ और मंडी परिषद निर्माण के एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। वहीं, भारत–नेपाल मार्ग पर प्रवेश द्वारों को अक्टूबर तक पूर्ण करने का निर्देश देते हुए एटीएस महराजगंज परियोजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने यूपीसीडको को भवन निर्माण में मिली कमियों को दूर कर निर्माण कार्य पूर्ण करने और जिला क्रीड़ा स्टेडियम में अवशेष कार्य जल्द पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी मासिक निरीक्षण सुनिश्चित करें और समय पर टेंडर व प्रक्रियाएं पूरी करें। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ल और समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल